Thursday, January 16, 2025
Hometrendingरेलवे: जोधपुर-साबरमती अनारक्षित ट्रेन 5 मार्च से...

रेलवे: जोधपुर-साबरमती अनारक्षित ट्रेन 5 मार्च से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर.जयपुर abhayindia.com यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे जोधपुर-साबरमती के बीच में रोजाना अनारक्षित मेल, एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने जा रहा है।

उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार ट्रेन संख्या 04821, जोधपुर-साबरमती प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 05 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से सुबह 09:40 बजे रवाना होकर रात 08:45 बजे साबरमती पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04822, साबरमती-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 06 मार्च से अग्रिम आदेशों तक साबरमती से सुबह 07:00 बजे रवाना होकर शाम 07:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन भगत की कोठी, बासनी, सालावास, हनवंत, लूनी जं., रोहाट, कैरला, पाली मारवाड़, बोमाद्रा, राजकीयवास, मारवाड़ जं, आउवा, बांतरा नाथगढ़, भिनवालिया, सोमेसर, जवाली, रानी, खिमेल, फालना, बिरोलिया, जवाई बांध, मोरी बेड़ा, कोटहर, नाना, केशव गंज, पिण्डवाङा, बनास, स्वरुपगंज, भीमाना, किवरली, मुरथल, आबू रोड, मावल, श्री अमीरगढ़, सरोतरा रोड, इकबाल गढ़, जेठी, चित्रासानी, करजोड़ा, पालनपुर जं., उमरदाशी, छापी, सिद्धपुर, उंझा, महेसाणा जं., आम्बलियासन, दानगरवा, झूलासन, कलोल व खोडियार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular