







बीकानेर Abhayindia.com राज्यस्तरीय बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में डीएफए बीकानेर ने 2-1 से डीएफए जैसलमेर को हराया जिसमे मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार जैसलमेर के ओमाराम को दिया गया।
वही दूसरा मैच विजय फुटबॉल क्लब जयपुर एवं जोधुपर यूथ क्लब के बीच खेला जिसमे दोनों ही टीमे मैच गोलरहित रही, मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से किया गया। इसमेंं जोधपुर की टीम ने जयपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के आयोजन सयोजक कालू सुरदासाणी ने बताया कि कल भी दो मुकाबलें होंगे। इसमें पहला सेमीफाइनल कल 2 बजे डीएफए बीकानेर व जोधपुर यूथ क्लब के बीच होगा, वही दूसरा मैच 4 बजे उदयपुर रालावत व डीएफए नोहर के बीच होगा। आज मैच के दौरान शिवनारायण पुरोहित,नवीन पुरोहित अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
आयोजन सदस्य अशोक छंगाणी ने बताया कि वरिष्ठ खिलाड़ी सम्मान रुप नारायण पुरोहित एवं नवीन पुरोहित (कोच साहब) को दिया गया।



