







जयपुर.बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन की ओर से इस बार 26जनवरी को चालकों और परिचालकों को सम्मानित किया जाएगा।
इनमें वे चालक-परिचालक शामिल है, जिन्होंने जनवरी से दिसम्बर 2020 के दौरान सर्वाधिक डीजल औसत व दुर्घटना रहित वाहन संचालन करने वाले चालकों एवं ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य किया था। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया प्रदेश के 53 परिचालकों और 36 चालकों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
इनमें जयपुर स्थित आगारों के 3 चालक एवं 6 परिचालकों को मुख्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। अन्य चालक-परिचालकों को आगार स्तर पर मुख्य प्रबन्धक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्धन की ओर से दिसम्बर, 2020 में निर्णय लिया गया कि ईमानदारी व निष्ठापूर्वक मार्ग पर ड्यूटी करने वाले परिचालकों जिनके नियुक्ति दिनांक से कोई भी रिमार्क ना लगा हो एवं रोडवेज में कार्यरत श्रेष्ठ चालक जिनका डिपों में सर्वाधिक डीजल औसत के साथ ही नियुक्ति दिनांक से दुर्घटना रहित वाहन संचालन किया हो को गणतंत्र दिवस पर प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।



