








बीेकानेर abhayindia.com जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि नगर पालिका आमचुनाव के लिए प्रकोष्ठ प्रभारी सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से कर लें। मेहता ने शुक्रवार को नगर पालिका आमचुनाव के सम्बंध में गठित प्रकोष्ठ की बैठक में ये निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की शतप्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सभी प्रकोष्ठ प्रभारी आपस में समन्वय रखें। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। मतदान से पूर्व सभी मतदान कार्मिकों के समुचित प्रशिक्षण के लिए नगर निगम उपायुक्त और नियुक्ति व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी सभी व्यवस्थाएं देखेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगरपालिका आम चुनाव के दौरान कंट्रोल रूम उचित तरीके से चालू रहे। कंट्रोल रूम में कार्मिकों की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही यदि कोई समस्या आती है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम में आवश्यक रूप से दी जाए। मेहता ने कहा कि मतदान के बाद स्ट्राॅन्ग रूम की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने कहा कि चुनाव खर्च पर बारीकी से नजर रखने के लिए इलेक्शन एक्सपेन्डिचर माॅनिटरिंग व आदर्श आचारण संहिता शिकायत प्रकोष्ठ अतिरिक्त सतर्कता से कार्य करें। निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों की पृथक से पंजिका संधारण एवं जांच प्रतिवेदन तैयार कर नियमित रूप से भेजें जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि डाक मतपत्रों के मुद्रण में किसी प्रकार की त्रुटि ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए, सभी प्रकोष्ठ अपने यहां आवश्यक कार्मिकों की जल्द से जल्द नियुक्ति करें। मेहता ने कहा कि अधिकारी अपने अनुभव का लाभ उठाएं, प्रकोष्ठ टीम के साथ बैठें और विभिन्न गतिविधियों की तैयारी कर लें। प्रकोष्ठ बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा सहित सम्बंधित प्रकोष्ठां के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर पालिका आम चुनाव 2021 को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 15 प्रकोष्ठों का गठन कर, अधिकारियों को चुनाव संबंधी जिम्मेदारी दी गई है।





