








खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे 2nd टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार का अंत दूसरी पारी के स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 133 रनों के साथ किया है। जहाँ भारत जीत करीब पहुँच गया है वही ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में वापसी करना मुश्किल लग रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा ली गई 131 रनों की लीड को उतार कर मेहमान टीम पर 2 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया था और फिर अपनी पहली पारी में 326 रन बना कर 131 रनों की बढ़त ले ली थी।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने 34 रनों की साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक इस पारी में मैथ्यू वेड 40 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर हैं। उनके बाद मार्नस लाबुशैन हैं जिन्होंने 28 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए।
भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की। कप्तान अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रन आउट हो गए। रविन्द्र जडेजा ने 57 रन बनाए।





