







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान को आज 18 नए नेशनल हाइवे परियोजनाओं की सौगातें मिल गईं हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज इन विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम में 11 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन सभी नई 18 परियोजनाओं में कुल लगभग 1 हज़ार 127 किलोमीटर लंबी सड़कें शामिल हैं, जिनमें लगभग 8 हज़ार 500 करोड़ रूपए तक का खर्च आ रहा है।
गडकरी ने लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही अगले वर्ष के लिए 50 हजार करोड़ के 22 प्रोजेक्ट्स शुरू किये जाने की भी घोषणा कर दी। गडकरी ने कहा कि नए साल में 50 हज़ार करोड़ की लागत से तीन हज़ार किलोमीटर के प्रोजेक्ट्स शुरू किये जाने की योजना है। इसके लिए डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। गडकरी ने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार का सहयोग रहा तो ये सभी प्रोजेक्ट भी जल्द पूरे होंगे।
गडकरी ने जयपुर रिंग रोड परियोजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट कई कारणों से अटका रहा और इसके पूरा होने में विलम्ब हुआ। गडकरी ने जयपुर रिंग रोड के निर्माण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री युनुस खान की भूमिका की भी प्रशंसा की।
गडकरी ने कहा कि वे राजस्थान में सड़क विकास के लिए सक्रिय और गंभीर हैं। विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव नहीं होने का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। देश भर के टोल नाकों को पूरी तरह से समाप्त करने के निर्णय का ज़िक्र करते हुए उन्होंने साफ़ किया कि टोल वसूली रद्द नहीं होगी, बल्कि उसे वाहनों में लगे जीएपीएस सिस्टम के ज़रिये वसूल किया जाएगा।
नववर्ष पर पार्टी करने से पहले पढ़ लें ये खबर, गहलोत सरकार ने किया ये फैसला…



