








कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है। उनके कोलकाता दौरे के दौरान उनके काफिले की एक कार पर ईंट से हमला हुआ है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है, जिस पर मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब किया है।
बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही #TMC गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया। #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/G882Ewhq9M
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 10, 2020





