








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में सर्दी की दस्तक के साथ ही चोरों ने भी धमा-चौकड़ी मचानी तेज कर दी है। बीते दिनों चोरी की दर्जनों वारदातें हो चुकी है। इस बीच, कोटगेट थानान्तर्गत केईएम रोड स्थित गणपति प्लाजा मार्केट में गुरुवार देर रात चोर महंगे दामों की घड़ियां व नगदी चुरा ले गए। इस घटना का पता चलने के बाद मार्केट के व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया।
गणपति प्लाजा में स्थित ए टू जेड मोबाइल दुकान में देर रात चोर ने शटर तोड़कर घुसे। दुकानदार उम्मेद सिंह राठौड़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि दुकान में महंगे मोबाइल फोन भी थे, लेकिन चोर वे नहीं ले गए।





