








बीकानेर Abhayindia.com लूणकरणसर पंचायत समिति क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में विधायक सुमित गोदारा ने कई गांवों का बुधवार को दौरा कर प्रचार का आगाज किया।
विधायक ने खियेरा , भादवा, लालेरा, खोखराना ,बिरमाना, कंकरालिया, खिलेरिया,शुभलाई ,लखावर, अजीत माना ,करनाली, अलोदा आदि गांव में जनसंपर्क किया । इस दौरान विधायक ने कहा कि जनता ने जो मौका दिया है तो हमारा भी धर्म बनता है कि किसी भी कदम से ,किसी भी प्रयास से, किसी चेहरे पर मुस्कान हो कि उनका कार्य हुआ है। यही हमारा मूल उद्देश्य है, और इसी क्रम में काम किया है। इसी क्रम में पंचायती राज चुनाव में लूणकरणसर में पंचायत समिति के 21 वार्ड व जिला परिषद के 4 वार्ड ,बीकानेर पंचायत समिति में लूणकरणसर विधानसभा के 12 वार्ड एवं जिला परिषद के 3 वार्ड कुल 40 वार्डो मे उम्मीदवारों का भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे चयन किया है जो साधारण कार्यकर्ता ,युवा उम्मीदवार , संघर्षशील , कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला है। जो आपके हर सुख दुख में दौड़ सकता है ।
लूणकरणसर पंचायत समिति में प्रत्येक वार्ड में केवल वार्ड का ही उम्मीदवार है किसी भी बाहरी वार्ड से कोई उम्मीदवार नहीं है यह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में अन्तर है इसी भावना के साथ कि आपके वार्ड का ही उम्मीदवार हो पार्टी के प्रति समर्पित हो और आपके बीच में रहने वाला हो हमने यही सिद्धांत रखा है ।
कांग्रेस कर रही गुमराह…
विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अब लोगों को गुमराह कर रही है, चाहे वह किसी भी कार्य पर हो कांग्रेस सरकार को 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं पर वह जन घोषणा के वादों से ही मुकर गई है इसीलिए आज गांवो में कोई विकास का कार्य नहीं हो पा रहा है इसकी वजह है। केन्द्र सरकार के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है इतना ही है कि भारत माता की सेवा करनी है ।
एक बार दें मौका…
लूणकरणसर पंचायत समिति में 10 वर्ष से कांग्रेस का प्रधान रहा है आप एक बार भाजपा का प्रधान बनाएं जैसे कि आपने उन्हें विधायक बनाकर मौका दिया हैं , वैसे ही एक बार लूणकरणसर पंचायत समिति में भाजपा का प्रधान बनाएं और 5 तारीख को भाजपा के पक्ष में मतदान करें जिससे गांवों में सर्वागीण विकास करवा सके, जैसा कि बीते 5 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ था, चाहे वह बिजली का कार्य हो, पानी का हो, सड़कों में सुधार हुआ हो ऐसे कई ऐतिहासिक कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए थे ।





