








बीकानेर Abhayindia.com वन नेशन वन राशन कार्ड अभियान के तहत राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के आधार नम्बर को जोडऩे जाने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर है।
जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि राशन कार्ड से आधार कार्ड को जोडऩे के कार्य को बीकानेर जिले के सभी ब्लॉक में ई मित्र के माध्यम से किया जा रहा है। महला ने बताया कि भविष्य में पोस मशीन के माध्यम से उसी व्यक्ति का राशन दिया जाएगा जिसका आधार नम्बर उसके राशन कार्ड से जुड़ा हुआ होगा। इस कार्य में ई मित्र केन्द्रों के सहयोग के लिए सभी उचित मूल्य दुकानदार अपने क्षेत्र के सभी राष्टीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में शामिल राशन कार्डधारियों को आधार नम्बर से जोडऩे के लिए सम्पर्क कर रहे हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से इस कार्य की अंतिम तिथि 25 नवम्बर निर्धारित की गई है।
शिथिलता बर्दाश्त नहीं…
जो उचित मूल्य दुकानदार आधार नम्बर को राशन कार्ड से जोडऩे के अभियान में शिथिलता बरतेंगे उनके खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए समस्त प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्धारित तिथि तक शत प्रतिशत सीडिंग कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया है।





