








बीकानेरAbhayindia.com कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच अब मौसमी बीमारियां भी दस्तक दें रही है। खासकर डेंगू सरीखी बीमारी भी अब पांव पसारने लगी है।
अस्पतालों में कोरोना के साथ ही इन बीमारियों के रोगी भी सामने आने लगे हैं। डेंगू सहित मौसमी बीमारियां बच्चों को अपनी चपेट में लेती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल मीणा के अनुसार मौमसी बीमारियों को देखते हुए थोड़ा अभी डेंगू के रोगी भी आ रहे हैं, हलांकि ज्यादा नहीं है। दो-चार दिन से दो-एक रोगी आ रहे हैं। अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पीबीएम के शिशु चिकित्सालय में भी डेंगू के रोगी पहुंच रहे हैं।
अब तक 46 मरीज…
सीएमएचओ के अनुसार जनवरी से लेकर अब तक बीकानेर में डेंगू के 46 मरीज रिपोर्ट हुए हैं।
आने शुरू हुए हैं…
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम सिंह सेंगर के अनुसार अक्टूबर- नवंबर माह में डेंगू के मरीज आते हैं। इसबार नवम्बर में माह में अभी शुरू हुए हैं, इनकी संख्या फिलहाल बहुत कम है, अस्पताल में एक-दो दिन छोड़कर एक-दो मरीज डेंगू के आ रहे हैं। ज्यादा गंभीर होने पर या प्लेटलेट्स कम होने पर रोगी को भर्ती किया जा जाता है।
यह करें उपाय…
डॉ. सेंगर के अनुसार डेंगू का मच्छर घर में आसपास जहां भी पानी एकत्र होता है, वहां यह पनप जाता है। इसके लिए पानी एकत्रित वाले स्थान पर एक चम्मच तेल डाले, मच्छरों को देखते ही नष्ट करने का प्रयास करें। डेंगू का मच्छर नालियों के साथ ही स्वच्छ पानी में ज्यादा पनपते हैं।
मलेरिया नहीं है…
आमतौर पर इस मौसम में मलेरिया का प्रकोप भी रहता है,लेकिन इस बार मलेरिया फिलहाल नहीं है। मौसमी बीमारियां है।





