






बीकानेर abhayindia.com जिले में चल रहें कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला प्रशासन के साथ अनेक स्वयंसेवी संस्थान भी सहयोग कर रहे हैं।
जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सोमवार को सुन्दर लाल डागा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जैन महासभा, बीकानेर द्वारा पाँच हजार स्टीकर तैयार करवाये गये। स्टीकर का लोकार्पण जिला कलक्टर कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, ट्रस्ट के अध्यक्ष मूलचंद डागा एवं अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने किया।
इस अवसर पर गौरी ने कहा कि इस महामारी को रोकने में स्वयंसेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, कोरोना संक्रमण बचाव के लिए जागरूकता का काम राज्य सरकार संस्थाओं के सहयोग से कर रही है, इसमें सुन्दर लाल डागा चैरिटेबल ट्रस्ट और जैन महासभा द्वारा प्रचार प्रसार में प्रचार सामग्री उपलब्ध करवाने से लोगों में जागरूकता आएगी। उन्होंनेे अन्य संस्थाओं का आह्वान किया कि वे इस संकट की घड़ी में सहयोगी बने।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मूलचंद डागा ने कहा कि इस समय हमारी-आपकी साँझा जिम्मेदारी बनती है, भविष्य में भी आवश्यकता होने पर सहयोग करेंगे। अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि नगर की अन्य संस्थाएँ भी सहयोग कर रही है। इस अवसर पर मांगीलाल भद्रवाल ने आभार प्रकट किया।
नगरपालिका चुनाव की वर्गवार आरक्षण लाॅटरी मंगलवार को
बीकानेर। नगर पालिका नोखा, देशनोक एवं श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड सदस्यों के वर्गवार आरक्षण हेतु लाॅटरी मंगलवार को 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निकाली जायेगी। यह जानकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच. गौरी ने दी।



