







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से 10 अक्टूबर को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा।
इसके चलते सुबह 7 से 11 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान साखुड़ेरा, रिज़र्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एमएस कॉलेज, पजाबगिरो का मोहल्ला, पुलिस लाइन रोड, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानों का मोहल्ला, चौखंूटी, नगर निगम भंडार, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी करबला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जस्सोलाई, रामदेव मंदिर,
कुचीलपुरा, फड़ बाजार मुख्य रोड, रोशनीघर चौराह, हेड पोस्ट ऑफिस, गैरसरियो का मोहल्ला, हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड, पंवारसर कुआं, महिला मंडल स्कूल, केसरदेसर चौक, अगुणा चौक, नगर निगम भंडार के पीछे, एफसीआई गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, भुट्टा कुआं, फत्तीपुरा, उरमूल सर्किल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपूरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नाइयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टों का चौक, लाल क्वार्टर, कनासियों का मोहल्ला, रजिस्ट्रार ऑफिस,
लालगढ़ ट्यूबवेल (एच टी कनेक्शन), कोठारी अस्पताल के सामने, बद्री विशाल नगर, नरसिंह सागर तालाब के समीप, शहीद भगत सिंह कॉलोनी,सर्वोदया बस्ती, विद्युत कॉलोनी, जलदाय विभाग,चीफ ऑफिस, विज्ञान पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, इनकम टैक्स कॉलोनी, कमला रेजीडेंसी, विवेकानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, कोचरों का चौक, उस्ताबारी, साले की होली, रघुनाथसर कुआ आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
यहां शाम 3 से 6 बजे तक
शाम को 3 से 6 बजे तक वेटरनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटरनरी सर्किल व आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।



