बीकानेर abhayindia.com शनि 29 सितम्बर 2020 मंगलवार को रात्रि 10 बजकर 43 मिनट अपनी वक्र चाल को छोड़कर मार्गी हो जाएगा । विश्व व्यापी कोरोना महामारी से राहत का योग परन्तु इससे मुक्त होने में 30 नवम्बर तक इंतजार करना पड़ेगा ।
- शनि सूर्य नक्षत्र का है परस्पर दोनो शत्रु स्वभाव के होने के कारण मकर का शनि ज्यादा शुभ फलदायी नही रहेगा।
- भारत के लिए अमंगलकारी ,सामाजिक धार्मिक एवं कृषि क्षेत्र में व्यापक उठापटक का योग बन रहा है । बुद्धिजीवियों एवं विज्ञानिको की लिए यह समय आश्चर्यजनक सफलता का कारक है । खेलो के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल होगी । किसी महान खिलाड़ी के साथ बड़ा हादसा होगा जो दुखदायी होगा ।
- राजनीति के क्षेत्र में उठापटक तथा शीर्ष नेताओं की क्षति का योग । राजनीतिक बयानबाजी से राजनीति की गरिमा घटेगी । न्यायालय के फैसले अद्बुद्ध परन्तु देश हित मे नही होंगे । विदेशनीति में आश्चर्य जनक परिवर्तन होंगे ।
- आर्थिक मंदी से उबरने के लिए सार्थक प्रयास सरकार द्वारा किये जायेंगे जो नाकाफी सिद्ध होंगे ।
- पड़ोसी देशों की कुचलो पर विजय मिलेगी । मौसम के बदमिजाज के कारण फसलों को नुकसान होगा । आमजन को परेशानी होगी । आगजनी,भूकंप तथा अन्य दुर्घटनाओं के कारण परेशानियों का दौर चलेगा।
- बाजार में तेजी की चाल विशेषकर तेल तिलहन सोना चांदी तथा क्रूड ऑयल पेट्रोल डीजल के दामो में भारी वृद्धि होगी।
निम्न राशि वालो के लिए इस प्रकार है –
मेष – राजपक्ष से लाभ, धन प्राप्ति में रुकावट,पिता को लाभ शुभ और अशुभ दोनो फल मिलेंगे ,यात्रा योग प्रबल खर्च भी होगा ।
वृष- राजयोग प्रबल,धन लाभ,सन्तान की उन्नति, घर मे मंगलकार्य होंगे यश मिलेगा ।
मिथुन शनि का ढैय्या ओर लोहे का पाया है , इसलिए शारीरिक पीड़ा, कुटुम्ब में आकस्मिक दुर्घटनाओं का योग आर्थिक नुकसान होगा , यात्रा योग प्रबल ।
कर्क – यश अपयश का योग, अनायास धन लाभ, घर मे आकस्मिक दुर्घटनाओ का योग , स्त्री पक्ष की चिंता ,खर्च अधिक
सिंह – धन लाभ,रोग शत्रुओ का जोर, मुकदमेबाजी में विजय, ससुराल पक्ष की चिंता, सन्तान की उन्नति , माता को कष्ट।
कन्या – आर्थिक उठापटक रहेगी, व्यवसाय की चिंता, पिता को लाभ, किसी मुकदमे में हार मिलेगी, यात्रा योग, स्वास्थ्य पीड़ा होगी ।
तुला – शनि की ढैय्या व लोहे का पाया है, इसलिए मानसिक ,शारीरिक पीड़ा को योग ,धन हानि ,बेकार के विवाद से परेशानी,मांगलिक कार्यो में बाधाएं, परिवार में अशान्ति, प्रबल कर्ज योग है।
वृश्चिक – जमीन सवारी का लाभ, स्थान परिवर्तन का योग, मानसिक तनाव,धन लाभ,पारिवारिक समस्याएं होगी।
धन – शनि की धन शनि की साढ़ेसाती चांदी के पाए में चालू होगी सो धन प्राप्ति कठिनता से होगी, पारिवारिक समस्याओं का निदान निकलेगा, स्वास्थ्य पीड़ा, यात्रा में नुकसान
मकर – शनि की साढे सती सोने के पाए में चालू होगी स्वास्थ्य पीड़ा, आय के साधन बनेंगे, सन्तान की उन्नति, अनावश्यक खर्च यह समय शुभ – अशुभ दोनो फल देगा।
कुम्भ- शनि की साढ़े सती लोह के पाए में है परिवार में दुर्घनाओं का योग, खर्च अधिक, कार्य क्षेत्र में मुश्किलें होगी, घर वाहन का योग, सन्तान की उन्नति होगी ।
मीन – धन लाभ ,जमीन का सुख मिलेगा, सन्तान पक्ष की चिंता,कार्य क्षेत्र में तकरार का योग, पत्नी पीड़ा,स्वास्थ्य पीड़ा का योग ।