








बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभाग में लंबित चल रहे विभागीय जांच प्रकरणों का निवारण किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेशभर के शिक्षकों प्राथमिक व विभागीय जांच प्रकरणों को संकलित कर उसका निवारण किया जाना है।
इसके लिए शिक्षा निदेशालय में प्रक्रिया शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि करीब 3500 लंबित प्रकरणों को संकलित किया गया है, इसमें से करीब डेढ़ हजार प्रकरणों का निवारण भी किया जा चुका है।
शेष प्रकरण संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे जा रहे हैं, ताकि उनका जल्द ही निवारण हो सके। खासकर जो सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक है, उनमें असमंजस की स्थिति नहीं हो इसके लिए उनके प्रकरणों का जल्द निस्तारण किया जा रहा है।
हर सप्ताह सुनवाई…
निदेशक के अनुसार हर सप्ताह प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। शुक्रवार को करीब 50 से 60 प्रकरणों की सुनवाई की गई।





