








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर-जयपुर के बीच में रोडवेज की नई बस सेवा 31 अगस्त से शुरू हो रही है।
रोडवेज बीकानेर आगार के प्रबंधक सुधीर दीक्षित के अनुसार यह एक्सप्रेस बस बीकानेर से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 01:20 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में यह बस जयपुर से शाम 04:30 बजे रवाना होकर रात 11:15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह बस श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, फतेपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। गौरतलब है कि बीकानेर से जयपुर के बीच में रोडवेज की आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस बसें रोजाना संचालित हो रही है।
वोल्वो अभी बंद…
बीकानेर-जयपुर के बीच में वातानुकुलित वोल्वो बस का संचालन अभी बंद है। आगार प्रबंधक के अनुसार अभी यात्रीभार नहीं मिलने के कारण डिलेक्स डिपो ने इस बस का संचालन एक बारगी बंद कर दिया है, यात्रीभार मिलने पर फिर से चालू हो जाएगी।





