Monday, April 21, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : नेताओं की नब्‍ज टटोलने आज प्रदेश दौरे पर आ रहे...

राजस्‍थान : नेताओं की नब्‍ज टटोलने आज प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं अजय माकन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में एक महीने तक चले सियासी संकट के बाद उपजे सुधरे हालात के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन अपना पद संभालने के बाद आज पहली बार प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अजय माकन आज दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए रवाना होंगे। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी तरुण कुमार भी आएंगे। माकन शाम पांच बजे जयपुर के कूकस चौराहे पहुंचेंगे, जहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया जाएगा। यहां से अजय माकन काफिले के रूप में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे।

बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी माकन 31 अगस्त को सुबह 10 बजे लेकर शाम पांच बजे तक पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वन टू वन मुलाकात करेंगे। जिन नेताओं से अजय माकन कल मुलाकात करेंगे उनमें कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश, कांग्रेस सांसद नीरज डांगी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, धीरज गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, चंद्रेश कुमारी, नमोनारायण मीणा, डॉ. बी. डी. कल्ला, डॉ. चंद्रभान, चौधरी नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, पूर्व सांसद अश्क अली टांक जैसे प्रमुख नाम भी शामिल हैं। माकन सभी से 10-10 मिनट वन टू वन बातचीत करेंगे।

इसके बाद माकन एक सितम्‍बर को जयपुर संभाग के नेताओं से पीसीसी में सुबह 11 बजे मुलाकात करेंगे। जयपुर संभाग के जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर और झुंझुनूं जिले के नेताओं से जिलेवार मुलाकात करेंगे। प्रत्येक जिले में 50-50 नेताओं की संख्या निर्धारित की गई है। बताया जा रहा है कि इस सामूहिक मुलाकात के माध्‍यम से वे सरकार के कामकाज का फीडबैक लेंगे। इन 50 नेताओं में एआईसीसी मेंबर, पीसीसी मेंबर, जिलाध्यक्ष, सांसद-विधायक का चुनाव लड़े प्रत्याशी, विधायक, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष और नगर निकायों के प्रमुख शामिल हैं। माकन 2 सितंबर को अजमेर जाकर अजमेर संभाग के नेताओं से मिलेंगे। वहीं अपने दौरे के दूसरे चरण में माकन जोधपुर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर संभाग के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

एमजीएसयू : परीक्षा के फेक आदेश को लेकर भ्रमित नहीं हो विद्यार्थी…

रविवार को बीकानेर से नहीं चलेगी रोडवेज की यह बसें, लॉकडाउन के कारण रहेगी स्थगित…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular