








बीकानेर Abhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 28 अगस्त को आयोजित होगा। यह प्रदेश का पहला वर्चुअल दीक्षांत समारोह होगा।
समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। दीक्षांत अतिथि पद्मभूषण प्रो. राम बदन सिंह होंगे। समारोह की तैयारियों को गुरुवार को अंतिम रूप दिया गया। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 906 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
इनमें शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 783 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। वहीं स्नातकोत्तर के 110 विद्यार्थी और विद्या वाचस्पति के 13 विद्यार्थी, जिनका परीक्षा परिणाम 1 जुलाई 2018 से 31 दिसम्बर 2019 के मध्य घोषित हुआ, उन्हें भी उपाधियां प्रदान की जाएंगी। समारोह में 5 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, एक को कुलाधिपति स्वर्ण पदक तथा दो विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा जाएगा।





