बीकानेर abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के बीकानेर प्रवास के दुसरे दिन भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के समता नगर स्थित निवास पर बीकानेर देहात व शहर के कार्यकर्ताओ से मिलकर बीकानेर में संगठन की गतिविधियों के बारे मैं बारीकी से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने बूथ, शक्तिकेंद्र व मण्डल स्तर तक आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे मैं विस्तृत चर्चा की तथा नवमतदाताओ को पार्टी के साथ जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एक भी गरीब भूखा न सोये इसके लिए जरूरतमंद को चिन्हित कर उन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का काम करें।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां को कार्यकर्ताओ ने मुलाकात कर बधाई दी इस मौके पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने देहात भाजपा द्वारा किये गए कार्यो के बारे में बताया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति और पारदर्शी कराधान –ईमानदार का सम्मान के प्रति जनता की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से अवगत करवाया।
शहर अध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह , भाजपा कार्यालय निर्माण समिति के प्रभारी सोहनलाल बैद, गुमानसिंह राजपुरोहित, देहात महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, देहात उपाध्यक्ष शिव प्रजापत, महावीर रांका,अनिल शुक्ला, आई टी विभाग के कोजुराम सारस्वत एवं अन्य कार्यकर्त्ताओं ने संगठन महामंत्री से मुलाकात की।