








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को बीकानेर प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के निर्माणाधीन जिला कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यालय उद्घाटन, इसके स्वरूप एवं अन्य कार्य योजनाओं पर चर्चा की।
इसके पश्चात कार्यालय के सामने स्थित पार्क में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे आसपास के वातावरण में पर्यावरण संरक्षण का अत्यंत महत्व है एवं पेड़-पौधे हमारी खुशहाल जिन्दगी के सूचक हैं।
भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत, कार्यालय निर्माण प्रभारी सोहनलाल बैद, अशोक प्रजापत, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, पार्षद संजय गुप्ता, देवरूप सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





