Thursday, May 15, 2025
Hometrendingअधिक डीजल औसत देने वाले चालक होंगे सम्मानित, रोडवेज सीएमडी ने दिए...

अधिक डीजल औसत देने वाले चालक होंगे सम्मानित, रोडवेज सीएमडी ने दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com बसों के संचालन के दौरान अधितम डीजल औसत लाने वाले चालकों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सम्मानित करेगा। इसके लिए निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए।

रोडवेज के अजमेर, भरतपुर, बीकानेर एवं जयपुर जोन के आगार प्रबंधक (संचालन) के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने डीजल औसत, ‘अपनी बस केयर डेज’ बस सेनेटाईजेशन, कोरोना से सुरक्षा, कार्यशाला में पौधरोपण, साफ-सफाई, फैक्ट्री एक्ट के तहत सुरक्षा, वेलफेयर एवं हेल्थ प्रावधान के सम्बन्ध में समीक्षा की।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी जैन ने प्रबन्धक (संचालन) को निर्देश दिया कि वर्कशॉप के प्रत्येक कर्मचारी का 6 माह में हेल्थ चैकअप कराए, फैक्ट्री एक्ट के प्रावधानों के अनुसार सुरक्षा, कर्मचारी वेलफेयर एवं हेल्थ प्रावधानों की पालना की जाए, इसके लिए आगार के प्रबन्धक (संचालन) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

चालक होंगे सम्मानित…

आगार में अधिकतम डीजल औसत लाने वाले चालक को स्टार चालक घोषित करते हुए प्रशंसा पत्र जारी किया जाए। ऐसे चालकों को 2 अक्टूबर मुख्यालय स्तर पर भी स्टार चालक का बैज एवं प्रशंसा पत्र भी दिए जाएंगे।

मास्क पहनना है जरूरी…

वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सीएमडी ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हंै, इसको देखते हुए कार्यशाला में कर्मचारियों को दस्ताने और मास्क पहनने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए पाबंद किया जाए। एबीसीडी अभियान के तहत निर्देश दिया कि जिस बस का नम्बर सितम्बर माह में एबीसीडी के लिए दिया गया है, उसी बस को टारगेट में शामिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि राजस्थान रोड़वेज के एबीसीडी कार्यक्रम के तहत बसों के तकनीकी रख-रखाव के साथ-साथ बसों की डेंटिंग पेन्टिंग, खिड़कियां, लॉक, सीट कवर इत्यादि का कार्य करने के लिए सितम्बर में 346 बसों का टारगेट दिया गया है, जिससे यात्रियों को उत्तम गुणवत्ता की बसें मिल सके।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular