








बीकानेरAbhayindia.com बीकेईएसएल की ओर से शहर में घरों व दुकानों में कटी हुई सर्विस केबिल पकडने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान से पहले सभी उपभोक्ताओं को अपने बिजली कनेक्शन की कटी सर्विस केबल को स्वैच्छिक बदलने का एक मौका दिया जाएगा।
बीएसएफ के सीईओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि यह अभियान 20 दिन बाद शुरू किया जाएगा इसके बाद यदि किसी उपभोक्ता की सर्विस केबल कटी हुई पाई जाती है और जहां बिजली के दुरूपयोग होने की संभावना है, तो बीकेईएसएल ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी। इस तरह के मामले बिजली चोरी के रूप में दर्ज किए जाएंगे।
कटी हुई है सर्विस केबल…
उन्होंने बताया कि शहर में बड़ी तादाद में उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की सर्विस केबिल कटी हुई है। ऐसी केबल से हादसा होने खतरा बना रहता है। भट्टाचार्य के अनुसार जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन की सर्विस केबल कटी हुई है वे 20 दिन के अन्दर आवेदन कर अपनी कटी सर्विस केबिल बदलवा ले।
बीकेईएसएल आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं की सर्विस केबल नि:शुल्क बदलेगी। कम्पनी आगामी 20 दिन बाद कटी हुई सर्विस केबल पकडऩे के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू करेगी।





