Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर की समस्याओं का हो समाधान, पूर्व न्यास अध्यक्ष ने मंत्रियों के...

बीकानेर की समस्याओं का हो समाधान, पूर्व न्यास अध्यक्ष ने मंत्रियों के समक्ष रखी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर की समस्याओं को लेकर मंगलवार को पूर्व न्यास अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता मकसूद अहमद ने जयपुर में राज्य सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की।

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला, अल्पसंख्यक मंत्री साले मोहम्मद और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के समक्ष जनसमस्याएं रखते हुए ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने इसके जरिए अवगत कराया कि  तत्कालीन कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में न्यास अध्यक्ष रहते हुए अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए शिव वैली में भूमि स्वीकृत कराई गई थी, लेकिन भाजपा सरकार आते ही उस पर रोक लगा दी थी, उक्त भूमि की स्वीकृति पुन: बहाल की जाए।

साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के लिए मेडिकल कॉलेज के समीप वक्फ बोर्ड कमेटी की ओर से स्वीकृत मुस्लिम मुसाफिर खाना का कार्य पूरा कराया जाए, जो पिछले कार्यकाल में नगर विकास न्यास ने शुरू कराया था, यह कार्य अधूरा पड़ा है। इस कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से अल्पसंख्यक वर्ग के जो लोग अस्पताल में रोगी के साथ आते हैं उनको सुविधा मिल सके।

उर्दू विषय शुरू किया जाए…

मकसूद अहमद ने उच्च राज्य शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से बीकानेर की गल्र्स कॉलेज में उर्दू विषय शुरू करने का आग्रह किया। राजस्थान मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा देने पर मंत्री साले मोहम्मद का शॉल ओढ़ाकर व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान मकसूद अहमद, सैयद पीर गुलाम किबरीया, पूर्व मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मौलाना फजले हक आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular