






बीकानेरAbhayindia.com
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के 15 वर्ष पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रमों का समापन सोमवार को हुआ। इस मौके पर टैक्स में आए बदलाव विषय पर सीए सदस्यों में परिचर्चा हुई। साथ ही इसी मौके पर पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार का अभिनंदन भी किया गया।
बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए निर्मल कुमार सरड़ा ने बताया कि बीकानेर ब्रांच के स्थापना के 15 वर्ष 24 अगस्त को पूरे हो गए। इसी कड़ी में कई कार्यक्रम चल रहे थे। जिसके अंतिम दिन सम्मान समरोह रखा गया। साथ ही टैक्स में आए बदलाव से सीए प्रोफेशन पर पडऩे वाले प्रभाव विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा की गई थी।
इसमें सीए सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें और सुझाव भी दिए। आईसीएआई के अध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता, आईसीएआई के उपाध्यक्ष सीए निहार. एन. जंबूसरिया, सीआईआरसी के अध्यक्ष देवेंद्र सोमानी, सचिव दिनेश जैन ने ब्रांच की स्थापना के 15 वर्ष पूरे होने पर ब्रांच की कार्यकारिणी, सदस्यों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीसीआईटी आशीष वर्मा ने डायरेक्ट टैक्स में हाल ही में हुए बदलावों संक्षिप्त जानकारी दी।
बीकानेर ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए मनोज कुमार सिपानी हाल ही में डायरेक्ट टैक्स में हुए बदलावों व उसका सीए प्रोफेशन पर पडऩे वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला। संचालन सीआरसी के सचिव सीए दिनेश जैन ने किया। उपाध्यक्ष राकेश जाखड़ ने ब्रांच की 15 वर्ष तक की उपलब्धियों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में ब्रांच की सचिव ऋचा के लुणिया विजेता विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की। कोषाध्यक्ष अशोक मूंधड़ा, निर्मल कुमार सहित सदस्यों ने विचार रखे।



