Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में कोरोना : अब लगेगी सैंपल की झड़ी, कलक्‍टर ने सीएमएचओ...

बीकानेर में कोरोना : अब लगेगी सैंपल की झड़ी, कलक्‍टर ने सीएमएचओ से कहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayinda.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि शहरी क्षेत्र में अब प्रतिदिन 1 हजार 500  कोरोना सैंपल लिए जाएं। इसमें प्राथमिकता उन व्यक्तियों को दी जाए, जो कोरोना रोगी के सम्पर्क में आए है। साथ ही उसके परिजनों के जितने सदस्य  हैं, उन सभी के सैंपल उसी दिन आवश्यक रूप से हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।  इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रैंडमबेस पर लोगों के सैम्पल लिए जाए ताकि कोरोना के फैलने से बचा सकें। सैंपल लेते समय परिजनों को यह भी समझाइश की जाए कि वे जब तक रिपोर्ट आती है, तब तक किसी के संपर्क में ना आए और घर में अलग से ही रहे ताकि अगर उनमें भी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो रोग और अधिक न फैले।

मेहता सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक में चिकित्सा विभाग तथा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है उसकी चेन का कोई पता नहीं चलता है कि वह कहां से संक्रमित हुआ है। ऐसी स्थिति में जहां पॉजिटिव रोगी रहता है, उसकी पूरी गली अथवा मोहल्ले तथा आसपास के घरों के सभी लोगों का सैंपल लिये जाए।

उन्होंने कहा कि शहर में 16 राजकीय चिकित्सालय है। इन चिकित्सालय के प्रभारी आपस में समन्वय रहते हुए पॉजिटिव रोगियों की सूचना साझा करे ताकि उनके सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके। सभी चिकित्सा अधिकारी आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य को अंजाम देवें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एएच गौरी, जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, पीबीएम अस्‍पताल अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा सहित कोविड-19 के सभी एरिया मजिस्ट्रेट और जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्सक उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular