








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते कई जिले तरबतर हो रहे हैं। इस बीच, पश्चिमी राजस्थान में अगले तीन-चार नि तक बारिश की संभावना है। बहरहाल, दक्षिणी राजस्थान में मेघ जमकर बरस रहे हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिये प्रदेश के दो जिलों बाड़मेर और जालोर के लिये रेड और चार जिलों सिरोही, उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को प्रदेश के बाड़मेर, टोंक के देवली, भीलवाड़ा के जहाजपुर और उदयपुर तथा चित्तौडगढ़ में जमकर बारिश हुई। उदयपुर में 60 मिलीमीटर और चित्तौड़गढ़ में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इधर, राजधानी जयपुर में रविवार को हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन बादल छाए रहने से ठंडी बयार चल रही है तथा मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, बीकानेर में भी आसमान में बादलों का डेरा होने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है।





