








जयपुर । राजस्थान में 31 अगस्त को होगा विरोध-प्रदर्शन, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक में लिया गया निर्णय, 2 सितम्बर को जिला मुख्यालयों पर भाजपा ज्ञापन सौंपेगी ।
राजस्थान भाजपा तीन महीने के बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर 31 अगस्त को प्रदेशभर के जीएसएस और उपखण्ड स्तर पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद दो सितम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर्स को भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक एवं पंचायतों के जनप्रतिनिधि ज्ञापन देंगे। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों की सेमी वर्चुअल बैठक में रविवार को यह निर्णय किया गया। इस बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी संबोधित किया था।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज राजस्थान भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी योजनाओं एवं नीतियों जैसे शिक्षा, आत्मनिर्भर भारत को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। pic.twitter.com/vCB67hfia9
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 23, 2020
बैठक के बाद पूनियां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक में बिजली बिलों की माफी, VCR से परेशान किसान, टिड्डी के हमलों से फसलों को हुए नुकसान, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, अवैध खनन, बढ़ते अपराध, ठप पड़े विकास कार्य, राशन वितरण में भेदभाव, लम्बित भर्तियां, बेरोजगारी भत्ता, कोरोना कुप्रबन्धन, भ्रष्टाचार सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने पर चर्चा हुई। जिसमें बिजली बिल माफी को लेकर सबसे पहल प्रदर्शन पर सभी ने हामी भरी है।
पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए डाॅ. पूनियां ने कहा कि भाजपा ने सभी जिलों में कार्यकारिणी का गठन पूरा कर लिया है। मण्डलों के गठन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और बूथों की प्रक्रिया को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश की नई कार्यकारिणी का पूरे प्रदेशभर से सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए गठन किया गया है।





