बीकानेर Abhayindia.com जय देव-जय देव, जय मंगल मूर्ति दर्शनमात्रे मन:कमाना पूर्ति, जय देव जय देव… जिनके दर्शन मात्र से मनोकामनाएं पूरी होती है। उन सिद्धि विनायक, बुद्धि के दाता भगवान श्रीगणेशजी के जन्मोत्सव पर आज घर-घर जय गणेश के जयकारों से गूंज रहा है। अवसर है गणेश चतुर्थी पर्व का। कोरोना के साये के बीच लोग गणेशजी भगवान से सुख-सुमृद्धि की कामना कर रहे हैं।
शुभ मुहूर्त में दोपहर 12 बजे घरों में मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर विराजमान गजानंद भगवान का पूजन घर-घर में किया गया। पूजन, शृंगार व आरती की। विघ्नहरता गणशेजी का पंचामृत से स्नान कराया और मोदक का भोग लगाया।
इस बार कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थानों पर पंडाल नहीं सजे। इस कारण श्रद्धालुओं ने अपने घर में ही गणेशजी प्रतिमाएं स्थापित की। घरों में मिट्टी के गणेशजी विराजमान कराए। अब दस दिनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी। गणेश चतुदर्शी के दिन उत्सव की पूर्णाहुति होगी। मुम्बई में यह बड़ा उत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना का साया आस्था पर भारी पड़ रहा है।
गणेश मंदिरों में पूजन..
बीकानेर शहर में नत्थूसर गेट बाहर बड़ा गणेशजी मंदिर, इक्कीसियां गणेशजी मंदिर, गणेश धोरा धाम, दाऊजी रोड स्थित गणेशजी मंदिर, गढ गणेश मंदिर में पुजारी ने विशेष शृंगार पूजन किया। कोरोना संक्रमण के चलते मेला नहीं भरा। ना ही दर्शनार्थियों की कतारें लगी। बड़ा गणेशजी मंदिर पुजारी सुरेश रामावत ने बताया कि इस बार कोरोना के कारण सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना की जा रही है। दाऊजी रोड स्थित आदि गणेश मंदिर में प्रतिमा का शृंगार कर पूजन किया गया।