








बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ प्रशासनिक कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं का निरारकण संवेदनशीलता से करें।
गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित सतर्कता समिति की बैठक में मेहता ने कहा कि सतर्कता समिति में दर्ज परिवादों को अधिकारी गंभीरता से लें और प्राप्त परिवेदनाओं की तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल हों। उन्होंने कहा कि जिस प्रकरण की समीक्षा कर दी गई हो उसकी पुर्नावृति अगली बैठक में ना हो। उन्होंने कहा कि सीमाज्ञान, नामान्तरण आदि के लिए किसानों को उपखण्ड तथा तहसीलदार कार्यालयों का बार-बार चक्कर ना निकालना पडे़, अधिकारी यह सुनिश्चित करें।
बैठक में उन्होंने खाजूवाला तहसीलदार को कहा कि जिन मामलों में रास्ता खुलवाने के विवाद का समाधान हो चुका है, दोबारा रास्ता बंद की शिकायत मिली है। ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाए। उन्होंने स्वरूपदेसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत चल रहे कार्यों की गुणवता की जांच के लिए सहायक अभियन्ता को भेजकर करवाने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को दिए। रानीबाजार में अवैध अण्डर ग्राउण्ड निर्माण को तोड़ने तथा मास्टर प्लान के मुताबिक मुख्य सड़क की चौड़ाई 60 फुट करवाने के मामले में उन्होंने आयुक्त निगम को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र का सर्वे करवाए। सर्वे में जिन बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, उसकी रिपोर्ट आगामी 15 दिनों में प्रस्तुत की जाए।
जिला कलक्टर ने शहर में बिना पंजीकरण के चल रहे विवाह स्थलों की रिपोर्ट तैयार करने की बात कही। जो विवाह स्थल पंजीकृत नहीं है, उनको नोटिस दिया जाए। बिना अनुमति के विवाह स्थल संचालित है, उन्हें एक माह में पंजीकरण करवाने का नोटिस दिया जाए। उन्होंने कहा कि रीको द्वारा जिन्हें होटल संचालित करने की अनुमति दी थी, वे विवाह स्थल चला रहे हैं, ऐसे प्रकरणों की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
जिला कलक्टर ने सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 2007-2008 से 2014-2015 तक कुल 35 कार्य जिन पर राशि कुल 116.49 लाख कार्यकारी एजेन्सियों के द्वारा अग्रिम प्राप्त राशि का समायोजन नहीं करवाया जा रहा है के मामले पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने बताया कि विकास अधिकारी कोलायत व खाजूवाला ने दोषी पूर्व सरपंच व ग्राम सेवक से राशि वसूलने व समायोजन करवाने के लिए एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि जिसकी पालना विकास अधिकारी खाजूवाला द्वारा राशि समायोजन व कार्य निरस्त कर दिए गए। इस पर जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देश दिए कि आदेशों की पालना की जांच करें कि कौनसे थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
ग्राम बज्जू चक 7 बीजीएम के मुरब्बा नम्बर 4/42 ग्रीन बेल्ट भूमि को अवैध रूप से आवंटन करवाने के संबंध में मिले परिवाद पर उन्होंने उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को निर्देश दिए कि नियमों के तहत जांच करे। अगर आवंटन खारिज योग्य है तो उसपर कार्यवाही की जाए।
जिला कलक्टर ने पंचायत खारिया पतावतान में पीएम आवास योजना में बने आवास का लाभार्थी द्वारा दूसरे के बने मकान पर फर्जी तरीके से जिया टेगिंग करके लाभ उठाने के प्रकरण पर कहा कि इस मामले की जांच में दोष सिद्ध हो चुका है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस व्यक्ति की जिम्मेदारी थी, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि दोषी कार्मिक को निलम्बित अथवा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी पडे़ तो, वह करवाई की जाए।
जनसुनवाई- जिला कलक्टर ने इस अवसर पर आमजन की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ललित कुमार सोनी ने मुरलीधर विस्तार योजना में उसे आवंटित भूखण्ड पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग रखी। इस पर जिला कलक्टर ने उसे आश्वस्त किया इस संबंध में नगर निकास न्यास शीघ्र कार्यवाही करेगा। जनसुनवाई में विद्युत बिलों में अनियमियता की जांच करवाने, ग्राम पंचाचत स्वरूपदेसर के मेघवालों के बास में बने सामुदायिक भवन में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग लेने की, किलचू देवडान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने शौचालय का भुगतान दिलवाने, 9 जेएमडी धोलेरा में खातेदारी अधिकार दिलाने, श्रीमैड स्वर्णकार ट्रस्ट में अनियमितता की जांच करवाने, कोडमदेसर में भैरूनाथ मंदिर मेला में पुलिस व्यवस्था करवाने, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करवाने आदि की मांग की गई। इस पर जिला कलक्टर ने सभी को आश्वस्त किया कि प्रस्तुत परिवेदनाओं पर सक्षम स्तर पर निर्णय करवाकर, संबंधित को राहत प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, नगर निगम आयुक्त मेघराज सिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा,सहायक निदेशक लोक सेवाए सविना बिश्नाई,अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन प्रेमाराम परमार, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



