










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच अभी-अभी बडी खबर सामने आई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में हाईकोर्ट की सिंगल बैंच 11 अगस्त को सुनवाई कर फैसला सुनाएगी। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती और प्रकाश गुप्ता की बैंच ने बसपा और भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिकाओं का आज निस्तारण कर दिया।
हाईकोर्ट ने बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों को आठ अगस्त तक नोटिस तामील कराने के लिए जैसलमेर डीजे को आदेश दिए और कहा है कि इसके लिए जैसलमेर एसपी की सहायता भी ली जा सकती है। साथ ही नोटिस को समाचार-पत्र में प्रकाशित कराने के भी निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि सिंगल बैंच ने इस मामले में सुनवाई कर 11 अगस्त तक स्पीकर और विधायकों से जवाब मांगा था। इसके खिलाफ भाजपा विधायक मदन दिलावर ने डबल बैंच में अपील कर विलय पर स्टे देने की मांग की थी। इस पर अदालत ने बुधवार को सुनवाई की थी और आज भी सुनवाई कर सिंगल बैंच को ही इस मामले में 11 अगस्त को ही फैसला देने को कहा है।
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने याचिका में कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष को याचिकाकर्ता ने मार्च 2020 में बसपा विधायक लखन सिंह, राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, दीपचंद खेड़िया, जोगेन्दर सिंह अवाना, संदीप कुमार व वाजिब अली के कांग्रेस में विलय के खिलाफ शिकायत की थी। इसमें अध्यक्ष से आग्रह किया था कि वे इन छह विधायकों को दल-बदलू कानून के तहत राजस्थान विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करें, लेकिन अध्यक्ष ने उनकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
बीकानेर में 18 और नए कोरोना मरीज मिले…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अभी-अभी 18 और नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे पहले आज 27 मरीज सामने आए थे।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी 18 नए मरीज बारह गुवाड, एम.एम. स्कूल के पास, हमालों की मस्जिद के पास, उदासर, बीएसएफ कैंपस क्षेत्र में मिले हैं।
इससे पहले आज 27 नए मरीज पूगल रोड, फरसोलाई तलाई नत्थूसर गेट, गली नंबर दो कजरी मंजिल, पाबू बारी, विश्वकर्मा गेट बाल्मीकि बस्ती, लाल गुफा गोगागेट, पंडितजी घी वालों के पास केईएम रोड, शंकुतला भवन के पास रानीबाजार, कांता कथूरिया कॉलोनी सूरजपुरा, ऋषभ भवन रानीबाजार, तातेड भवन रानीबाजार, लक्की मॉडल स्कूल के पास, उदयरामसर, सोनगिरि कुआं, लालाणी व्यासों का चौक, पुराना पावर हाउस, विनोबा बस्ती, रामपुरा गली नंबर छह, सुभाषपुरा, नगर निगम के पीछे क्षेत्र से सामने आए हैं।
बीकानेर में 90 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढने के साथ-साथ अब इससे मौतों का आंकडा भी बढ रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में एक और मौत का मामला सामने आया है। इसकेे साथ ही बीकानेर में अब तक 55 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम के अनुसार, नत्थूसर गेट निवासी कोरोना मरीज 90 वर्षीय गोपीकिशन व्यास की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इससे पहले गुलजार बस्ती निवासी 63 वर्षीय मोहम्मद शरीफ को दो अगस्त को पीबीएम के एसएसबी में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह सिविल लाइस क्षेत्र निवासी 64 वर्षीया रतन कंवर को चार अगस्त को भर्ती कराया गया था, जांच इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गई।
अब रोजाना खुलेंगे बाजार, सशर्त दी छूट….
बीकानेर Abhayindia.com पुलिस थाना सिटी कोतवाली, कोटगेट एवं नया शहर थाना क्षेत्रों में स्थित समस्त व्यापारिक, व्यवसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें आदि अब प्रतिदिन खोले जा सकेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने बुधवार को एक आदेश जारी कर प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक समस्त बाजार संचालित करने की सशर्त छूट प्रदान की है।
आदेशानुसार प्रातः 9 से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी तथा समस्त आवागमन इसी दौरान अनुमत रहेगा । सायं 7 बजे से प्रातः 9 बजे तक कर्फ्यू की पूर्ण पालना की जाएगी।
सब्जी मंडी और ठेले 50% के नियम से ही खुलेंगे : इस संबंध में जारी किए आदेश के अनुसार कोटगेट सब्जी मंडी, फड बाजार सब्जी मंडी, डागा बिल्डिंग सब्जी मंडी और इन क्षेत्रों में लगने वाले अन्य मंडियों में ठले और अस्थाई दुकानें पूर्व में दिए गए ए बी प्लान के अनुसार अथवा संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट और थाना अधिकारी द्वारा तय किए गए 50% नियम के अनुसार ही खुलेगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दूध की दुकानों के लिए प्रातः 6 से 9 बजे तक तथा सायं 6 से 9 बजे तक का समय पहले की भांति यथावत रहेगा।
करनी होगी कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना : मेहता ने बताया कि सभी दुकानदार ऐसे व्यक्ति को सामान नहीं बेचेंगे जिसने मास्क नहीं पहना हो। साथ ही छोटी दुकान के लिए अधिकतम दो व्यक्ति तथा बड़ी दुकान में अधिकतम 5 व्यक्तियों से ज्यादा एक समय में एकत्र नहीं होंगे। सभी दुकानदार मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी अनु पालना करेंगे और दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए 6 फुट की दूरी पर सफेद गोले बनाना सुनिश्चित करेंगे। इन आदेशों की पालना नहीं करते पाए जाने पर संबंधित दुकान या ठेले को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया जाएगा।मेहता ने बताया कि यह आदेश बुधवार (5 अगस्त) की रात 12 बजे से प्रभाव में आएगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट और थाना अधिकारी संयुक्त रूप से निर्णय ले सकेंगे।





