गुसाईसर गांव के ट्रोमा सेन्टर परिसर में पौधरोपण करते हुए कुलपति व अन्य।
बीकानेरAbhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को गुसाईसर गांव के ट्रोमा सेंटर परिसर में सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट नापासर के तत्वावधान में पौधरोपण किया गया।
इस मौके पर कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाकर इनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है।
विश्वविद्यालय की ओर से भी इस दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि गुसाईसर को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाए। यहां कृषि ज्ञान संसाधन केन्द्र स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में गांव की गतिविधियों में और अधिक गति लाई जाएगी। उन्होंने ट्रस्ट की ओर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। प्रो. सिंह ने कहा कि ट्रस्ट के सहयोग से विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए गांव में भी पौधारोपण करवाया जाएगा।
ताकि गांव रहे हरा-भरा…
सेठ मोहन लाल ओमनारायण चेरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी कन्हैयालाल लखाणी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गाढवाला गांव को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से वर्तमान में प्रत्येक परिवार को चार-चार छायादार और फलदार पौधे वितरित किए जा रहे हैं। शीघ्र ही गुसाईसर में भी यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रोमा सेंटर में लगाए गए पौधों की देखभाल ट्रस्ट की ओर से की जाएगी।
यह रहे मौजूद
इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस. के. शर्मा, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. विमला डुकवाल, अनुसंधान निदेशक डॉ. पी. एस. शेखावत, विशेषाधिकारी विपिन लढ्ढा, बागवानी विशेषज्ञ डॉ. इंद्रमोहन वर्मा, गांव गोद कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. बी. एस. मिठारवाल आदि मौजूद रहे।