बीकानेर में आज जेल रोड स्थित पंच मंदिर से पवित्र जल और मिट्टी को अयोध्या के लिए रवाना करते हुए महामण्डलेश्वर विशोकानंद भारती।
बीकानेर abhayindia.comराम जन्म भूमि अयोध्या में पांच अगस्त से राम मंदिर निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसको लेकर देशभर के मंदिरों से मिट्टी व सरोवरों से पवित्र जल अयोध्या भेजा जा रहा है। यह मिट्टी व जल मंदिर निर्माण में काम ली जाएगी।
इस क्रम में आज बीकानेर जिले के 12 मंदिरों की मिट्टी एवं प्रमुख सरोवरों का जल धनीनाथ मठ के महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती ने अयोध्या के लिए रवाना किया। इस मौके पर मौजूद बजरंग दल के संयोजक दुर्गासिंह के अनुसार जिले से पवित्र मिट्टी व जल अयोध्या भेजा जा रहा है, जो मंदिर निर्माण सामग्री में शामिल किए जाएंगे।
प्रभू राम सब मंगल करेंगे…
मंदिर निर्माण के मुहूर्त के लेकर उठ रहे विवाद पर बोलते हुए धनीनाथ मठ पंच मंदिर के महामण्डलेश्वर विशोकानंद भारती ने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर हिन्दू समाज पांच सौ वर्ष से आंदोलनरत है, अब मंदिर निर्माण की शुभ बेला आ गई है। तो प्रभू राम सब मंगल करेंगे। उन्होंने कहा कि मुहूर्त को लेकर विवाद करना उचित नहीं है।