








जयपुर। राजस्थान कांग्रेस नए प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया में वायरल हुए एक कथित ऑडियो को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर सीधा हमला बोला और कहा कि अगर उनमें नैतिकता बची है तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें।
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कटाक्ष किया कि राजस्थान की जनता ने जिन्हें पानी की गंगा बहाने के लिए चुना था वे भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहे हैं।
जिन्हें "पानी" की गंगा बहाने के लिए राजस्थान की जनता ने चुना था, वो #भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहे हैं , @gssjodhpur जी इस्तीफा दें @rssurjewala @ANI #BJPExposed pic.twitter.com/JENIXTUK0H
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 17, 2020
उल्लेखनीय है कि इस कथित ऑडियो में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस का दावा है कि ये आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व भाजपा नेता संजय जैन की हैं और इसमें कथित तौर पर विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है।
इसका जिक्र करते हुए डोटासरा ने पत्रकारों से कहा,’ चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र सत्ता के लालची लोग व भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए भाजपा के नेता जिस तरह से कर रहे थे वह निश्चित रूप से जनता के सामने आ गया है। जो बचा खुचा है वह मैं समझता हूं कि पुलिस जांच के बाद सामने आ जाएगा।
गोवा,मध्यप्रदेश,कर्नाटक के बाद #राजस्थान में लोकतंत्र से चुनी हुई सरकार को गिराने की साज़िश करना भाजपा की देश महानता को दर्शाता है? राजस्थान में भाजपा के मनसूबे कभी सफल नहीं होंगे।
मंत्री जी,अपनी एनर्जी +ve काम में लगाएं।केंद्र में मंत्री होने का फायदा राजस्थान की जनता को दीजिये https://t.co/9tCI72GUlH— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 15, 2020
‘डोटासरा ने कहा,’ राजस्थान के लोगों ने गजेंद्रसिंह शेखावत व केंद्र की मोदी सरकार को इसलिए चुना था कि वे पानी की कमी वाले राजस्थान में पानी लाकर लोगों की प्यास बुझाऐं। लेकिन वे पानी की गंगा के बजाय भ्रष्टाचार की गंगा लाकर चुनी हुई सरकार को … लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।’ डोटासरा ने कहा,’ उनमें अगर थोड़ी बहुत नैतिकता बची है तो वे तुरंत इस्तीफा दें।’ इसके साथ ही उन्होंने भाजपा से शेखावत को उनके पद से हटाने की मांग की । उन्होंने कहा, ‘भाजपा अगर नैतिकता की बात करती है … वह स्वाभिमान की बात करती है .. देश महान की बात करती है तो उसे शेखावत को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करना चाहिए और उनको कहना चाहिए कि वे पुलिस में जाकर बयान दें।’
गजेंद्र जी, महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य हम सब जानते और मानते हैं ,आपसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।
राजस्थान में आपकी पार्टी के मनसूबे कामयाब नहीं हुए तो ओछी राजनीति पर उतर आये हैं। खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो गई। https://t.co/RbHgqDkegZ— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 15, 2020
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…





