







बीकानेर। CBSE बोर्ड द्वारा घोषित 10वी के परीक्षा परिणाम में करणी नगर स्थित स्वामी आर एन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए अपनी व शिक्षको की उच्चतम दक्षता का लोहा मनवाया है। शाला का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
शाला की उपप्राचार्या बिंदु बिश्नोई के अनुसार नवदीप ने प्रथम (95.8%) रिचा ने द्वितीय (95.4%) रौनक ने तृतीय (94.8%) और शिवांशी बडथवाल ने चतुर्थ (94.6%) स्थान प्राप्त किया। शाला के दो विद्यार्थियो, रिचा ने कम्प्यूटर और मनदीप ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता हासिल की। शाला के कुल 84 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।
जिसमें से 15 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक व 44 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि निरन्तर लगन और परिश्रम से सफलता की किसी भी उंचाई को छुआ जा सकता है। आर एस वी गु्रप के सी एम डी सुभाष स्वामी ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावको को हार्दिक बधाई दी और सभी शिक्षको के समर्पण और लगन की भूरि . भूरि प्रशंसा की।
सीबीएसई द्वारा घोषित 12वी के विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम में करणी नगर स्थित स्वामी आर एन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी क्षमता का स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम चहुंओर रोशन कर दिया है।
विद्यालय का परिणाम दोनो वर्गो में शतप्रतिशत रहा। वाणिज्य वर्ग में नरेन्द्र सोनी ने 97 (प्रतिशत) प्रथम स्थान, अनुपमा राजपुरोहित ने 93.8 (प्रतिशत) द्वितीय व निशा स्वामी ने 92.6 (प्रतिशत) तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विज्ञान वर्ग में राजवीर सिंह चैहान ने 95.8 (प्रतिशत) प्रथम स्थान, मनीषा ने 89.2 (प्रतिशत) द्वितीय व दीक्षा ने 88.2 (प्रतिशत) तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनो वर्गो के 26 विद्यार्थियो में से 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। आर एस वी ग्रुप के सी एम डी सुभाष स्वामी ने शाला के प्राचार्य नीरज और उप प्राचार्या बिंदु बिश्नोई के अथक परिश्रम और समर्पण की सराहना की और शिक्षको, विद्यार्थियों और अभिभावको को बधाई दी एंव उन्होने इसे सभी की मेहनत का परिणाम बताया।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…



