








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज दोपहर में आए तीन कोरोना मरीज के बाद अभी-अभी 46 और नए मरीजों का पता चला है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 1100 पार हो गई है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज 46 नए मरीज ओझा चौक, लंका प्रोल, हमालों की घाटी, बेणीसर बारी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बंगला नगर, लक्ष्मीनाथ घाटी, मुक्ता प्रसाद, ईदगाह बारी, डूडी पैट्रोल पंप क्षेत्र में मिले हैं।
सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश…
बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के कोविड सेन्टर के अलावा अन्य भवनों में अब सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोविड सेन्टर में सफाई कर्मी प्रतिदिन पूरे प्रोटोकाल ड्रेस पहने सफाई कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य सेंटर पर भी इसके लिए कलक्टर नमित मेहता ने आवश्यक निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों इन सेंटर में सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे थे।
इस दौरान कलक्टर नमित मेहता ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया था। इसका असर अब देखने को मिल रहा है। इस बीच, जिला कलक्टर मेहता ने आज कोरोना बचाव के लिए किए जा रहे उपाय और भवन आदि की उपलब्धता पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की।
उन्होंने कहा कि निषेधाज्ञा क्षेत्र में जिन भवनों को अधिग्रहण किया जा रहा है, वहां सभी आधारभूत सुविधाएं हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए। अगर भवन में किसी तरह की कमी है तो उसे ठीक करवाने की जिम्मेदारी भवन संचालक की होगी। मेहता ने बहुत स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर कोई भवन संचालक कोविड-19 केयर सेंटर के संचालन में सहयोग नहीं करता है अथवा किसी तरह की परेशानी पैदा करता है तो उसके विरुद्ध भी राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 तथा आपदा प्रबंधन अनिनियम 2005 तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में बताया कि जिले में वर्तमान में कोविड के 635 एक्टिव केस हैं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, सचिव नगर विकास न्यास मेघराज सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा, जिला एपिडेमिक समन्वयक नीलम प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना सहित नगर निगम सार्वजनिक निर्माण विभाग, एसटीआरएफ, होम गार्ड, बीकेईएसएल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बीकानेर में आज 3 और नए कोरोना मरीज आए सामने
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना के मरीजों की बढती संख्या के बीच अभी-अभी 3 और नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढकर 1070 हो गई है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज दो मरीज मुरलीधर व्यास कॉलोनी तथा एक मरीज जस्सूसर गेट क्षेत्र से मिला है।
बीकानेर मे अब तक 28 कोरोना मरीजों की मौत
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना जानलेवा भी होता जा रहा है। यहां अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है।
देर रात आचार्यों का चौक निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले कल एक महिला मरीज की भी मौत कोरोना से हो गई थी।
बीकानेर शहर के इन क्षेत्रोंं में निषेधाज्ञा जारी
बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (सिटी) सुनीता चौधरी ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर शहर के 4 थाना अन्तर्गत कुछ एरिया में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है।
चौधरी ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुछ एरिया में कोरोना पाॅजिटिव रोगी पाये जाने पर धारा 144 लगाई गई है। उन्होंने बताया कि थाना सदर के सार्दुलगंज के क्षेत्र में- मकान सुनील कटारिया से सेण्ट्रल एकेडमी स्कूल तक-मकान डाॅ एस पी चैहान से मकान जय भार्गव तक के क्षेत्र में, सार्दुल काॅलोनी के क्षेत्र में- निर्मल काॅम्प्लेक्स वाली गली आम मेंमकान सुनील कोचर से निर्मल काॅम्प्लेक्स तक के क्षेत्र में, हनुमानहत्था के क्षेत्र में- सीताराम मन्दिर के पास व्यास भवन से मकान अजीत सिंह पुरोहित तक के क्षेत्र में ,थाना गंगाशहर के अन्तर्गत चौपडा बाडी के क्षेत्र में- गोलछा खाटा चुरी फैक्ट्री के पास मकान रामचन्द्र कुम्हार से मकान श्यामलाल जाट-मकान मुरलीधर सोनी से मकान धनजी जाट तक के क्षेत्र में, रामदेव मन्दिर, उदयरामसर के क्षेत्र में- सुथारों का मोहल्ला के क्षेत्र में मकान बालकिशन सुथार से मकान महादेव सुथार से मकान सुमन सिंह तक क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है।
इसी प्रकार से जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना अंतर्गत करणीनगर, पवनपुरी के क्षेत्र में- चम्पाराम ज्वैल्र्स वाली गली मंे मकान जाखड साहब से मकान शशि कुमार जैन के मोड तक के क्षेत्र में, नागणेची मन्दिर के पास के क्षेत्र मंें- हनुमान वाटिका के सामने की गली आम मे स्थित मकान अशोक कश्यप से मकान राज मोदी तक के क्षेत्र में, शिवबाडी के क्षेत्र मंें- गली नं 06, शिव काॅलोनी में मकान महेन्द्र सिंह से मकान रणजीत सिंह राठौड-मकान गिरधारी सिंह से मकान अमित तक के क्षेत्र में, वल्लभ गार्डन के क्षेत्र में- संस्कार स्कूल के पीछे निवास गोयल बुक डिपो से मकान विकास से निवास मोटाराम बारिया तक के क्षेत्र में, वैष्णोधाम विहार काॅलोनी के क्षेत्र में- वैष्णो मंदिर के पीछे, श्रीराम बाल भारती सीनीयर सै0 स्कूल से मकान भागीरथ जाट तक- मकान रामसिंह राजपूत के कोर्नर तक के क्षेत्र में, तिलक नगर के क्षेत्र में- गिरधर मोटर्स वाली गली मंे मकान हरीमा हाऊस मनोहर सिंह राठौड से मकान भोपाल सिंह शेखावत के कार्नर तक के क्षेत्र में तथा थाना नयाशहर के अंतर्गत नृसिंह सागर तालाब के क्षेत्र में- हनुमान मंदिर के पास मकान रणवीर सिंह से मकान हिम्मत सिंह तक के क्षेत्र में, बंगला नगर के क्षेत्र में- कडवासरा की चक्की के पास मकान बजरंग सोनी से मकान अमरचन्द तक के क्षेत्र में, मुक्ता प्रसाद रोड के क्षेत्र में- ओडो की शमसान भूमि से मकान रूस्तमदीन तक के क्षेत्र में, गली नं 04, रामपुरा बस्ती के क्षेत्र में- दुकान गणेश इन्टरप्राईजेज से दुकान सुफी गारमेंट तक के क्षेत्र में, प्रताप बस्ती के क्षेत्र में- भारत मार्बल वाली गली में मकान मज्जीद से मकान रिजवान तक के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि इन आदेशों की पालना नहीं करने वाले संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। निषेधाज्ञा अगले आदेश तक प्रभाव में रहेगी।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…





