







बीकानेर abhayindia.com कोरोना यौद्धाओं की कर्मस्थली बनी पीबीएम होस्पीटल की बदनामी से जुड़े मामलों का दौर थमने का नाम ही ही नहीं ले रहा है। अभी दो दिन पहले कोरोना वार्ड के मेडिकल स्टाफकर्मियों की लापरवाही से बुजुर्ग शख्स की अकाल मौत का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि गुरूवार को जनाना होस्पीटल की नर्स द्वारा प्रसूता के साथ अभद्रता किये जाने का नया मामला उजागर हो गया।
अभद्रता की यह घटना 20 जून की बताई जाती है। इसे लेकर प्रसूता के परिजनों ने गुरूवार को पीबीएम होस्पीटल अधीक्षक मोहम्मद सलीम को ज्ञापन सौंपा। प्रसूता की परिजन मिन्दरा देवी निवासी बंग्लानगर ने बताया कि बीस जून को वह अपनी खाजूवाला निवासी गर्भवती भतीजी को प्रसूति के लिये जनाना होस्पीटल लेकर आई थी, जिसे डॉक्टरों ने लैबर रूम में भर्ती कर लिया।
Breaking News…. बीकानेर में 24 नहीं, 21 आए नए केस, कोरोना विस्फोट, देखें कहां-कहां से आए नए केस…



