








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज मिले सातवें कोरोना मरीज का अब पता चला गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब उसे अस्पताल ले गई है। मामले के अनुसार कोरोना आज कोरोना पॉजीटिव मिले कुल आठ केस में से एक केस में व्यक्ति का नाम पप्पू था, उसका अता-पता सही नहीं होने तथा मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एकबारगी सकते में पड गए।
बाद में सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा और टीम ने उसके मोबाइल नंबरों का ट्रेस करवाया तो पता चला कि वो चार दिन पहले महाराष्ट्र से बीकानेर आया था। यहां स्टेशन के पास लक्ष्मी होटल के मालिकों ने उसे पीबीएम अस्पताल में टैस्ट कराने भेज दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान वो होटल और रामदेव नगर स्थित एक घर में भी रहा। अब सीएमएचओ डॉ. मीणा ऐसी जानकारी के आधार पर उसकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटे हैं।
पाठकों के विश्वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश





