








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। आज कोरोना से यह दूसरी मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या अब बढकर 11 हो गई है।
इससे पहले कल दोपहर में भी एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी। यानि बीते चौबीस घंटों के भीतर ही यह तीसरी मौत हो गई है। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि यह मरीज कोविड अस्पताल में उपचाराधीन था तथा वहीं टॉयलेट जाते समय गिर कर जख्मी हो गया। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि वो डिप्रेशन का मरीज भी था। यह मरीज मुक्ताप्रसाद कॉलोनी क्षेत्र का था।





