








बीकानेर abhayindia.com वह दिन दूर नहीं जब महानगरों की तर्ज पर बीकानेर से भी इलेक्ट्रिक लाइनों से ट्रेनें चलेगी। बीकानेर मंडल में लाइनों के विद्युतीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। रेलवे के सूत्रों की माने तो वर्ष 2021 में सादुलपुर से रतनगढ़ और रतनगढ़ से बीकानेर होते हुए लालगढ़ तक विद्युत लाइनों के जरिए ट्रेनें संचालित की जाएगी।
वर्तमान में इस रेल मार्ग पर करीब 250 किमी तक विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। यह योजना अगले साल तक पूरी होने की संभवाना बताई जा रही है। इससे पूर्व बठिण्डा से सूरतगढ़, बिरधवाल तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन भी चल रही है। वहीं सादुलपुर से हनुमानगढ़ रेल मार्ग पर भी वर्तमान यह कार्य प्रगति पर है।
बीकानेर : अब 22 जून से चलेगी रोडवेज की यह बसें, इस रुट के लिए मिलेगी….
यहां भी हुआ पूरा
बीकानेर मंडल के भिवानी बाईपास लाइन जो लगभग 1.127 किलोमीटर है, पर हाल ही में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हुआ है।
बीकानेर में ड्रोन ने ऐसे किया टिड्डियों का सफाया
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार बीकानेर मंडल के रोहतक भिवानी व भिवानी हिसार खंड पर पहले से ही विद्युतीकृत ट्रेनों का संचालन हो रहा है, भिवानी बाईपास के विद्युतीकरण के साथ ही अब रोहतक-हिसार खंड में बिना भिवानी स्टेशन जाए सीधे ही विद्युत मालगाडिय़ों का संचालन संभव हो सकेगा। इससे ट्रेनों के संचालन समय और लागत में कमी आएगी।
बीकानेर में आज 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने
शिक्षकों को जाना होगा 24 से स्कूल, विद्यार्थियों को देंगे अंक तालिका, पढ़ाई को लेकर…
पूर्व मंत्री भाटी का सिस्टम पर तंज, बोले- नहीं तो आ जाती भूखे मरने की नौबत
राजस्थान : कोरोना के इलाज में अधिक वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई – मुख्यमंत्री
बीकानेर के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के इन इलाकों में लगा कर्फ्यू





