बीकानेर abhayindia.com लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार ने रोडवेज की बसों का संचालन शुरू कर दिया है। अलग-अलग चरणों में रोडवेज की बसें चलाई जा रही है। बीकानेर आगार 22 जून से फिर से कई रुटों पर बसें चलाएगा। ताकि यात्रियों को राहत मिले।
यहां के लिए चलेगी
बीकानेर आगार से हिसार के लिए दो बसें चलेगी। यह श्रीडूंगरगढ़, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ़ होते हुए हिसार पहुंचेगी। आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा के अनुसार बीकानेर से यह बस सुबह 9:40 बजे रवाना होगी और शाम 05 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी तरह हिसार से बीकानेर के लिए सुबह 10:40 बजे बस रवाना होगी और शाम 06 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वहीं बीकानेर से एक अन्य बस हिसार के लिए सुबह 05:30 बजे रवाना होकर दोपहर 01 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी में हिसार से 12:20 बसे रवाना होकर रात 08 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
बीकानेर में ड्रोन ने ऐसे किया टिड्डियों का सफाया
यहां के लिए भी चलेगी
बीकानेर से जोधपुर के लिए सुबह 10:30 बजे बस रवाना होगी जो शाम 04 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में सुबह 11:00 बजे जोधपुर से बस रवाना होकर शाम 04:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह बस देशनोक, नोखा, अलाय, नागौर, खींवसर होते हुए जोधपुर पहुंचेगी।
बीकानेर में आज 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने
इसी तरह बीकानेर से सुबह 06:45 बजे रवाना होकर एक बस सुबह 10:15 बजे सूरतगढ़ पहुंचेगी वापसी में दोपहर 02:00 रवाना होकर शाम 05:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह बस लूणकनसर, महाजन, अर्जुनसर होते हुए सूरतगढ़ में ठहराव करेगी।