








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने का ग्राफ नीचे उतरने के बजाय चढता ही जा रहा है। आज कोरोना संक्रमण के 222 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के कुल 10084 मामले मिल चुके हैं। वहीं, प्रदेश में आज पांच मरीजों की मौत दर्ज की गई। आज आए नए केस में प्रवासी मरीजों की संख्या 70 हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को जोधपुर में 51, भरतपुर में 42, झालावाड़ में 24, पाली में 19, सीकर में 17, जयपुर में 16, राजसमंद में 12, सिरोही में 10, नागौर में 9, झुंझुनूं में 8, बारां में 4, भीलवाड़ा में 3, कोटा में 2, सवाई माधोपुर में 1, उदयपुर में 1 पॉजीटिव केस मिला है। प्रदेश में आज कोरोना से अजमेर में 2, जयपुर में और सवाई माधोपुर 1 तथा प्रदेश से बाहर के एक मरीज की मौत हुई।
बीकानेर में एक और कोरोना पॉजीटिव केस आया सामने, अब तक 110
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव केस थमने का नाम नहीं ले रहे। आज एक और कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया है। यह संक्रमित युवक गोगागेट क्षेत्र का रहने वाला है।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि संक्रमित मिला यह युवक आज सुबह ही दिल्ली से बीकानेर आया है। इसके सर्दी, जुकाम के लक्षण होने पर जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। युवक यहां अकेला ही रहता है।






