बीकानेर abhayindia.com केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” के प्रकल्प प्रदेश संयोजक मीना आसोपा व राजकुमार पारीक के नेतृत्व में 5000 हजार मास्क स्लोगन और लोगो के प्रिन्ट किये मास्क का विमोचन किया।
भाजपा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओं’ टीम ने पांच हजार मास्क आम जनता में नि:शुल्क वितरण के लिये तैयार किये हैं, साथ ही आमजन में संदेश देने के लिये मास्क पर “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” का स्लोगन तथा लोगो का प्रिन्ट किये हुए है।
बीकानेर में कोरोना अपडेट : अब तक 76 मरीज हुए ठीक, अब 29 एक्टिव केस…
बीकानेर में एक और कोरोना पॉजीटिव केस आया सामने, जयपुर से…
इस कार्यक्रम के मौके पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान से गहरा लगाव है। यह मास्क का वितरण आम जनता मे डोर-टू-डोर करने से “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान का जन जागरण होगा, साथ ही कोविड-19 मे मास्क सुरक्षा प्रभावी होगी।
इस कार्यक्रम के मौके पर शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह, जस्सुसर मण्डल अध्यक्ष मुकेश ओझा, जिला मंत्री दीपक पारीक, कोटा प्रभारी विजया लक्ष्मी हिम्मतासर, प्रभुदयाल चौधरी, अनु सुथार, अनुसुईया सुथार, आनन्द व्यास, सुशील चौधरी, रघुनाथ सिंह शेखावत मौजूद रहे।