बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला अब भी जारी है। इस बीच, राहत की बात यह भी है कि अब तक सामने आए कुल 109 मरीजों में से 76 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। आज संक्रमित मिले मरीज सहित अब बीकानेर में 29 एक्टिव केस हैं। इनका यहां उपचार चल रहा है।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा गुरुवार को इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान दी। डॉ. मीणा ने बताया कि जिले में अब तक 13 हजार 625 लोगों के कोरोना सैंपल लिये गए। इनमें 109 कोरोना संक्रमित मिले। वर्तमान में 29 एक्टिव केस है, जबकि 76 मरीज स्वस्थ हो गए है। इसके अलावा 4 कोरोना मरीजों की यहां मौत हो चुकी है।
डॉ. मीणा ने बताया कि अब तक 60 हजार 937 लोगों को होम आइसोलेशन किया गया है, जिनमें 54 हजार 231 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। स्क्रीनिंग के लिए डोर टू डोर 664 टीमें बनाई गई। इन टीमों में एएनएम, आशा सहयोगिनी व नर्सिंग विद्यार्थी शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 60 हजार 645 हजार स्थानीय और 3215 प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गई है।
डॉ. मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए विशेष प्रयासों के तहत जागरूकता बढाने का काम किया किया। इसके लिए 25 हजार पैम्पलेट छपवाए गए, जागरूकता रथ का संचालन किया गया। जिले में दो कंट्रोल रूप स्थापित किए गए, जो कि 24 घंटे कार्यरत है।