








नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच बीते 24 घंटों के दौरान 9 हजार 304 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 260 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 2 लाख 16 हजार के पार पहुंच गई हैं।
आपको बता दें कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर भी आई है। देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 1 लाख 4 हजार 107 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 1,06,737 एक्टिव केस हैं और अब तक 6,075 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली जैसे कुछ चुनिंदा राज्यों के चलते नए मामलों की बढ़ती संख्या में कमी नहीं आ रही।






