








बीकानेर abhayindia.com कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप में महामारी की दशहत के बावजूद बीकानेर शहर के लोगों में अब कोरोना जांच के लिये जबरदस्त जागरूकता आ रही है। इसका नजारा सोमवार सुबह शहर के ओझा सत्संग भवन में देखेन को मिला, जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये कोरोना जांच शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और उन्होंने उत्साह से अपने सैंपल दिये।
कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर में जांच और सैंपलिंग के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को खासी मशक्कत करनी पड़ती थी, जांच का नाम सुनकर लोग इधर- उधर भाग जाते थे। संदिग्धों की जांच के लिये पुलिस की मदद लेनी पड़ रही थी। कई जगहों पर जांच के लिये पहुंची चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को हाथापाई और अभद्रता का भी सामना करना पड़ा।






