








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के लाडले और चहेते गायक विशाल राव का चयन “फ़्लूटीन” द्वारा आयोजित सिंगिंग कम्पटीशन “फ़्लूटीन होमस्टार्स ” के टॉप 15 में हो गया है जो कि एक इंडिया स्तर का डिजिटल सिंगिंग कम्पटीशन है। और इसके जज, और मेंटर है “तारे गिन गिन” और “दिल देना दिल लेना सौदा खरा खरा सॉन्ग फेम “सुखबीर सिंह” हैं।
“डायरेक्टर” और “सीईओ ” – पीटीसी नेटवर्क – “राजी एम शिंदे” और म्यूजिक कम्पोज़र ” सोहेल सेन है। विशाल राव राजस्थान से एक मात्र सिंगर हैं जो इसके लिए चयनित किये गए हैं। अब विशाल राव को फाइनलस में जाने के लिए आप सब लोगों के समर्थन की जरूरत है।
बीकानेर : फड़बाजार के व्यापारियों ने मंत्री डॉ. कल्ला को बताई समस्याएं, मिला आश्वासन…

विशाल राव को वोट करने के लिए टाइप करें bit.ly/vishalrao औऱ विजिट करें www.flutin.com/homestars विशाल को ज्यादा से ज्यादा वोट करें जिससे वो बीकानेर और पूरे राजस्थान का नाम इंडिया स्तर पर रोशन कर सके। याद रहे वोटिंग 31 मई रात 12 बजे तक ही मान्य होगी।





