








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मई के बाद भी प्रदेशभर में रात को कर्फ्यू जारी रहेगा। इस में ढील नहीं दी जाएगी।
सीएम गहलोत ने कहा कि कंटेंटमेंट क्षेत्र का पुनः निर्धारण एक्टिव केसों की संख्या के अनुसार किया जाए ताकि केवल संक्रमित क्षेत्र में ही दिन-रात कर्फ्यू जारी रहे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) सहित कई विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जुलाई-अगस्त में कोरोना का दूसरा दौर अधिक संकट पैदा कर सकता है।

गहलोत ने कहा कि हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना सख्ती से हो। इसमें कोई भी अपना अहम आड़े नहीं आने दे, चाहे वह वीआईपी ही क्यों न हो। कैमरा आदि से निगरानी करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा में ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासी बार-बार हाथ धोते रहें, मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के नियम की पूरी पालना करें।
बीकानेर : पुलिसकर्मी को सड़क पर मिला नोटों से भरा पर्स, मालिक की तलाश…





