बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा, जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच सरकार ने लॉकडाउन-4 में लोगों को कई रियायतें भी दे दी है। इससे जनजीवन को कुछ राहत मिल सकेगी। इसके साथ यह भी जरूरी है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करें। इसके बिना अब तक की गई मेहनत बेकार चली जाएगी।
डॉ. कल्ला ने आज डागा चौक स्थित निवास पर आम लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं भी जानी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लॉकडाउन के बीच कोई जरूरतमंद भूखा न सोए, इसके लिए राज्य सरकार के स्तर पर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज तथा क्वारेंटाइन किए गए लोगों की सुविधाओं के संबंध में भी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। अपने निवास पर डॉ. कल्ला के साथ राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, औदयोगिक वाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) आदि मौजूद रहे।
नॉलेज : कोरोना (Covid-19) से कैसे बचें, बता रहे हैं डॉ. अबरार पंवार…