Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर की शोभा ने महिला वर्ग में जीता नेशनल ब्रोंज मेडल

बीकानेर की शोभा ने महिला वर्ग में जीता नेशनल ब्रोंज मेडल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की सीनियर नेशनल चैम्पियनशीप इंडियन पेनचाक सिलाट फैडरेशन द्वारा ऑनलाइन प्रो सीनियर मास्टर नेशनल पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप 2020 का आयोजन 14 से 16 मई को किया गया था। कोरोना महामारी कोविड-19 के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन घर पर रहकर ही किया गया। जिसमें खिलाड़ियों को दो मिनट तक का सिलाट प्रदर्शन का वीडियो बनाकर ऑनलाइन भिजवाना था।
देश भर से दिनांक 11 से 13 मई तक दो सौ से अधिक पंजीयन प्राप्त किये गये तथा 14 से 16 मई के प्रदर्शन के आधार पर नेशनल जजेज एंड कोच पैनल द्वारा आज 17 मई को रिजल्ट निकाला गया। जिसमें नेशनल गोल्ड मेडल दमन दीव की फिलिया एलेक्जेंडर थाॅमस, नेशनल सिल्वर मेडल उत्तरप्रदेश की एथलीट किरण कश्यप तथा नेशनल ब्रोंज मेडल राजस्थान बीकानेर की शोभा सारस्वत को घोषित किया गया है।
डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन के सेकेट्री देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि ऑनलाइन प्रो नेशनल चैम्पियनशीप में पेंतीस वर्ष से अधिक आयु वर्ग की सीनियर मास्टर वूमन कैटेगरी में शोभा सारस्वत के नेशनल ब्रोंज मेडल जीतकर खेल के क्षेत्र में बीकानेर का नाम बढ़ाया है। कोरोना महामारी के इस विकट समय में जब बीकानेर वासी पॉजिटिव से नेगेटिव होने के लिए मरीज के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं वहीं खेल में सकारात्मक समाचार से शोभा सारस्वत ने शहर को एक नई ऊर्जा से भर दिया है।
शोभा सारस्वत इससे पहले इसी वर्ष औरंगाबाद में आयोजित क्वानकिडो मार्शल आर्ट की नेशनल चैम्पियनशिप में भी ब्रोंज मैडल जीत चुकी है। शोभा सारस्वत की इस उपलब्धि पर बीकानेर के हिमांशु, धनंजय, रजत गौतम, विमला कंवर बीदावत, मोहनलाल ओझा, विरेन्द्र सिंह चौधरी, पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी विष्णु शर्मा, कोच अमित कुमार, दिनेश बांगड़, महेश कायस्थ, अब्दुल रज्जाक मोयल, पूरनमल जाट, कोच कार्तिक गुप्ता, नेशनल खिलाड़ी धनंजय सारस्वत, बनवारी शर्मा, मोहम्मद इकबाल मोयल, नेशनल खिलाड़ी हिमांशु सारस्वत, मधुरिमा सिंह, रेखा राजपुरोहित, नरेन्द्र ओझा, दिनेश मोट तथा मुकेश व्यास ने प्रसन्नता व्यक्त की।
करनीसर जैसे छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले तथा मार्शल आर्ट में दूसरा नेशनल ब्रोंज मेडल जीतने पर शोभा सारस्वत ने बताया कि खेलने की कोई खास उम्र नहीं होती। रोजाना अभ्यास और प्रशिक्षण से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular