बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन के कारण स्कूल कालेज बंद हैं और बच्चे घरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों की ओर से कोरोना से बचाव के तरीकों को चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में दुलचासर गांव के फोटोग्राफर धर्मेन्द्र स्वामी के पुत्र प्रियेश (17) ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के प्रयासों से प्रेरित होकर कैनवास पर उनका चित्र उकेरा है।
साफा पहने जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की इस तस्वीर के साथ कोरोना पर विजय पाने के लिए घर पर ही रहने का संदेश दिया है। प्रियेश ने बताया कि यहां दो लोग ही जो हमारी मौत व हमारे बीच खड़े हैं। लोगों की जान बचाने में लगे सुरक्षा कर्मियों और डॉक्टर आदि जो अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं।
राजस्थान में 25 को प्रवेश करेगा, 27 को विदा हो जाएगा मानसून, अबकी बार इसलिए…
राजस्थान सरकार ने जारी किए आवागमन के लिए नए दिशा-निर्देश, इन नम्बरों पर …